
बिहार के कृषि मंत्री डा. प्रेम कुमार ने शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित एक समारोह में करीब 13 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया।कृषि मंत्री ने एक करोड़ 72 लाख 64 हजार की लागत से चेक डैम तथा 11 करोड़ की लागत से बाजार समिति के जीर्णोद्धार तथा उसके विकास कार्यक्रम का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने पहला सर्जिकल स्ट्राइक किया था ।अब दूसरा स्ट्राइक करके मुंह तोड़ जवाब दिया है ।हम प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी एवं भारत के वीर जवानों को इसके लिए बधाई देना चाहते हैं।प्रधानमंत्री जब बिहार आए थे ,तब उन्होंने कहा था जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। 44 जवानों के बदले चार सौ आतंकियों को मारकर वायु सैनिकों ने बदला लिया है। इससे देश का सर ऊंचा हुआ है।अब देश में खुशी एवं जश्न की लहर है। उन्होंने कहा कि भारत गांवों का देश है. बड़ी आबादी गांवों में रहती है।चावल ,गेहूं एवं मक्का के उत्पादन में बिहार आगे है। कृषि रोड मैप बनाकर किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाई जा रही है।किसानों को सुविधा के लिए जैविक ग्राम बनाया जा रहा है।इसके तहत मिट्टी की जांच की जायेगी और तत्वों की कमी के अनुसार किसान खाद का प्रयोग करेंगे ।पहला कृषि रोडमैप 2008 में दूसरा 2012 -13 में अपनाया गया था।इससे कृषि के क्षेत्र में उत्पादन बढ़ा था।बिहार को तीसरा कृषि गौरव पुरस्कार मिला है।अब चौथा भी मक्का के उत्पादन में मिलने जा रहा है।प्रधानमंत्री चाहते हैं कि किसानों की आमदनी बढ़े।समेकित कृषि प्रणाली अपना कर किसानों की आमदनी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।इसके तहत किसान मुर्गी पालन ,बकरी पालन, मधुमक्खी पालन करके अपनी आमदनी को बढ़ायेंगे ।बिहार मे 54 कृषि उत्पादन बाजार समिति है ,जिसका जीर्णोद्धार करने की योजना है .इससे उसका चहारदीवारी, पेयजल, बिजली एवं अन्य सुविधायें मुहैया कराई जायेंगी।इस अवसर पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामानंद चंद्रवंशी, जदयू नेता विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष राम श्लोक यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी,कृषि समंवयक संजय कुमार ,विकल कुमार एवं पुल निर्माण निगम के अधिकारी उपस्थित थे।