सोमवार को मैट्रिक परीक्षा 22 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक आयोजित की गई। मैट्रिक परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में दूसरी पाली में भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया ।दोनों पालियों में शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों के आसपास परीक्षा शुरू होने से पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के बाद काफी भीड़-भाड़ व चहल पहल देखी जा रही है।