
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं छात्र राजद के संरक्षक तेजप्रताप यादव का भव्य स्वागत पटना से औरंगाबाद जाने के क्रम में औरंगाबाद पटना मुख्य पथ पर राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पर फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।इसी क्रम में भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के पास राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा के नेतृत्व में राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव औरंगाबाद में आयोजित बदलाव यात्रा में शामिल होने दाउदनगर होते हुए औरंगाबाद जा रहे थे ।जैसे उनका काफिला बीएड कॉलेज के पास पहुंचा तो वहां पर डॉ प्रकाश चंद्रा के नेतृत्व में नेता एवं कार्यकर्ता पहले से ही मौजूद थे।इन लोगों ने फूल माला से तेज प्रताप यादव का भव्य स्वागत किया ।पत्रकारों के सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे पूरे बिहार में बदलाव यात्रा पर निकले हुए हैं।वे चर्चा करेंगे कि समाज में कैसे बदलाव हो। नौजवानों में कैसे बदलाव हो। इस मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, चिंटू मिश्रा, मनीष यादव, कल्याण, रवि ,अंकित ,रोहित, सुनी, रवि ,विशाल ,पवन आदि उपस्थित थे। वहीं, अनुमंडल कार्यालय मोड़ के पास छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित कुमार यादव के नेतृत्व में तेज प्रताप यादव का भव्य स्वागत किया गया।कार्यकर्ताओं के उत्साह देख तेज प्रताप यादव अपनी गाड़ी को रूकवाकर और गाड़ी पर से ही खड़े होकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और उनका अभिवादन किया।बताते चले तेज प्रताप पूरे बिहार में बदलाव यात्रा में हैं।
