
आलमगीर अख्तर की रिपोर्ट:
प्रखंड कार्यालय प्रांगण में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई के विस्तार के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अविनाश चंद्र राय ने किया।बैठक में आलोक कुमार को महासचिव, सुभाष कुमार को संयोजक, रियाजुल हसन को उपाध्यक्ष एवं इंदु कुमारी को महिला प्रकोष्ठ के महासचिव बनाया गया। कमेटी के नये सांगठनिक पदाधिकारियों ने कहा कि जो जवाबदेही उन्हें सौंपी गई है, उसे निभाते हुए शिक्षक हित में काम करेंगे।संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि एरियर के नाम पर पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है ,जिसका उदाहरण है कि अभी तक महंगाई भत्ता के रूप में शिक्षक को सात प्रतिशत दिया जा रहा है, जबकि महंगाई भत्ता नौ प्रतिशत दिया जाना चाहिये था। जिला मीडिया प्रभारी सुनील कुमार बॉबी ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर एरियर का भुगतान नहीं किया जाता है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।जिला सलाहकार रंजीत मिश्रा ,चंदन कुमार, प्रमोद कुमार ,महेंद्र कुमार, गणेश कुमार, मो. शहनाज अख्तर, ओमप्रकाश, उदय कुमार, जितेंद्र सिंह समेत अन्य शिक्षक बैठक में उपस्थित थे।