
ओबरा प्रखंड के अरी गांव में मां सरस्वती युवा क्लब द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें विख्यात लोक गायक सुदर्शन यादव(बिहार)एवं शिव शंकर यादव(झारखंड) के बीच दुगोला का शानदार मुकाबला हुआ। दोनों लोक गायकों ने रात भर श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन औरंगाबाद जिले के समाजसेवी एवं राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राजद राष्ट्रीय परिषद के सदस्य डॉ प्रकाश चंद्रा ने किया।इससे पहले ग्रामीणों द्वारा मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा का भव्य स्वागत ढोल- नगाड़ा, घोड़ा आदि से किया गया।
अपने संबोधन में श्री चन्द्रा ने कहा कि मां सरस्वती विद्या की अधिष्ठात्री देवी हैं।बिना विद्या के मनुष्य में मानवता नहीं आती।रामप्रवेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में क्लब के अध्यक्ष मुन्ना यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष किया जाएगा
मंच संचालन सनी कुमार ने किया।अतिथि के रूप में गैनी पंचायत के सरपंच बालेश्वर यादव, अशोक सिंह, कामाख्या सिंह, चिंटू मिश्रा ,मनीष यादव, बिट्टू यादव, सुबोध कुमार ,अनुज कुमार, राहुल कुमार, ब्रजेश कुमार, छोटन यादव आदि उपस्थित रहे ।