औरंगाबाद जिले के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं शायर आफताब राणा ने दाउदनगर का दौरा कर 26 फरवरी को औरंगाबाद एकता मंच द्वारा आयोजित मुशायरा सह कवि सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने दाउदनगर में साहित्यकारों एवं आम लोगों से मुलाकात कर इस आशय की अपील की उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात्रि आठ बजे से मदरसा इस्लामिया के मैदान में ऑल इंडिया मुशायरा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी राहुल रंजन महिवाल द्वारा किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल मुख्य अतिथि होंगे।औरंगाबाद नगर परिषद के अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के कई नामी-गिरामी कवि एवं शायर भाग ले रहे हैं।