रविवार को एक बालक का कुएं में गिरकर मौत का मामला प्रकाश में आया है।दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा गांव के रविदास मुहल्ला स्थित कुएं में गिरकर 15 वर्षीय बालक चंद्रमा कुमार की मौत हो गई। मृतक बालक सोनभद्र राम का पुत्र बताया जाता है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह बालक खेलते -खेलते गांव के पुराने कुएं में गिर पड़ा ।जब तक स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी मिलती और उसे निकालने के लिए जुगाड़ की व्यवस्था किया जाता तब तक दम घुटने से उसकी मौत हो चुकी थी।किसी तरह से कुंए से निकाला गया और दाउदनगर लाया गया। पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।