
ट्रक से कुचलकर शिक्षिका की मौत
रविवार की शाम एनएच 139 के दाउदनगर- पटना मुख्य पथ पर पटना रोड में एक मॉल के पास एक शिक्षिका की मौत ट्रक से कुचलकर हो गई। मृतकाअपने पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर दाउदनगर से जा रही थी।
मृतका की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के मनोरा गांव निवासी 48 वर्षीय रेणु देवी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षिका रेणु देवी स्कूटी पर सवार होकर अपने पति अरविंद कुमार सिंह के साथ दाउदनगर से औरंगाबाद की ओर जा रही थीं। पटना रोड में जैसे ही वे एक मॉल के पास पहुंचीं तो किसी वाहन से टकरा कर सड़क पर गिर पड़ीं। तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक ट्रक ने शिक्षिका को कुचल दिया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। एडीपीओ राजकुमार तिवारी व थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुंच कर जाम हटवाया एवं शव को कब्जे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए औरँगाबाद भेज दिया।
