दाउदनगर गोह गया पथ स्थित मखरा के पास सड़क पर दो बाइकों की टक्कर में एक परीक्षार्थी समेत तीन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई ,जिसमें एक बाइक पर सवार हसपुरा थाना क्षेत्र के खुटहन निवासी राकेश कुमार एवं अमित कुमार घायल हो गए ।दोनों एक ही बाइक पर सवार थे ।जबकि औरंगाबाद के पोइवां निवासी परीक्षार्थी शिव सागर कुमार घायल हो गया, जो दूसरी बाइक पर सवार था ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों बाइक चालक दाउदनगर की ओर से जा रहे थे। दोनों में टक्कर हो गई और दोनों बाइकों पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।स्थानीय ग्रामीणों ने उठाकर की तीनों जख्मी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को बेहतर उपचार हेतु बाहर रेफर कर दिया है