
अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन बिहार सरकार के विकास आयुक्त (योजना एवं विकास)डा.सुभाष शर्मा एवं श्रम आयुक्त गोपाल मीणा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर दाउदनगर एसडीओ अनीस अख्तर एवं बीडीओ जफर इमाम उपस्थित थे।रक्तदान के दौरान 32 युवाओं ने रक्तदान किया ।वैसे 48 लोगों द्वारा रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया था, लेकिन इनमें से 32 लोगों का ही कुल 32 यूनिट रक्त लिया गया। चिंटू मिश्रा,उपेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, अनुराग, शुभम, कुंदन ,मनीष ,रौशन ,सोनू, राहुल समेत अन्य युवकों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।प्रभारी उपाधीक्षक डॉ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिन 48 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था,उनमें से कुछ लोगों की स्थिति ब्लड डोनेट करने लायक नहीं थी ,जिसके कारण उनका ब्लड नहीं लिया गया।प्रभारी उपाधीक्षक ने बताया कि ब्लड संग्रह करने के बाद उसे संग्रहित करने के लिए ब्लड बैंक औरंगाबाद भेज दिया गया है।
