
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने
अनुमंडल अस्पताल के सभा कक्ष में प्रखंड स्तरीय स्वीप कोर कमेटी एवं जीवीका के दीदीयों,सेकटर मजिस्ट्रेटों एवं अन्य कर्मियों के आयोजित अनुश्रवण कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदाता जागरुकता के संबंध में अनुश्रवण करते हुए कहा कि स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मताधिकार जरुरी है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले का औसत मतदान 15% तक बढ़ाया जाए इसके लिए सभी स्तरों पर प्रयास करने की आवश्यकता है। कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का चयन कर वहां विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मतदाताओं को यह समझाना होगा कि उनकी पसदींदा सरकार तभी बनेगी, जब वे घर से बाहर निकल कर अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।उन्होंने कहा कि सिर्फ कोषांग द्वारा मतदाताओं को यह समझाया जा रहा है कि मतदान हमारा अधिकार है और कर्तव्य भी।इवीएम,वीवीपैट समेत अन्य जानकारियां होने के बाद मतदान सही तरीके से किया जा सकता है। मतदाताओं को यह समझाना है कि उनके लिए मतदान क्यों जरूरी है।लोगों को चुनाव प्रक्रिया ,मतदाता सूची, मतदाता पहचान पत्र ,मतदान केंद्र ,मतदान हेतु प्रयुक्त होने वाली मशीनों आदि के बारे में जानकारी दी गई।कहा गया कि23 व 24 फरवरी आयोजित होनेवाले विशेष शिविर में अब तक जिन मतदाताओं का मतदाता सूची नहीं जुड़ पाया है, ऐसे लोग आवेदन देकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।इवीएम मशीन, बीवीपैट मशीन,उसकी कार्यप्रणाली और उसके द्वारा त्रुटि रहित मतदान की प्रक्रिया एवं विशेषताओं के बारे में जानकारी दी गई। इस बैठक में स्वीप कोषांग के प्रभारी एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, दाउदनगर एसडीओ अनीस अख्तर, डीसीएलआर राहुल कुमार ,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेज नारायण राय ,प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।