कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के 22 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा
शांतिपूर्वक शुरू हुई। दोनों पालियों को मिलाकर पहले दिन की परीक्षा में कुल 396 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।वहीं कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। गुरुवार की सुबह में सभी 22 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई ।सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है। छात्राओं के परीक्षा केंद्र पर महिला पुलिस की तैनाती की गई है। परीक्षार्थियों के मुख्य द्वार पर ही सघन जांच बाद ही परीक्षा कक्ष के भीतर प्रवेश करने दिया गया।परीक्षा से पहले दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गए दोंनो आदर्श परीक्षा केंद्रों का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. अलीम ,प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र रजक द्वारा फीता काटकर किया गया। कादरी इंटर स्कूल एवं कादरी मध्य विद्यालय को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है।