
नगर परिषद दाउदनगर कार्यालय परिसर में नगर कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी की उपस्थिति में सबके लिए आवास (शहरी) योजना के लाभुकों के चयन हेतु अनौपचारिक बैठक आयोजित की गई।बैठक में आवास योजना से संबंधित जानकारी वार्ड पार्षदों को चयनित एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा दी गई एजेंसी से जुड़े विकास कुमार मोदी ने कहा कि लाभुकों को आवास निर्माण के लिए दो लाख रुपया दिया जाना है। इसके लिए उनके पास आधार कार्ड ,बैंक खाता, जमीन का एलपीसी, जनगणना पत्र होना अनिवार्य है जिनके नाम से अपना एलपीसी नहीं है, उन्हें वंशावली देना होगा। चयनित लाभुकों को इस बात का शपथ भी देना होगा कि उनके नाम से कहीं भी पक्का मकान नहीं है। बताया गया कि लाभुकों के चयन के लिए सभी वार्डों में आम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरुआत 22 फरवरी ( शुक्रवार) से ही की जा रही है एक दिन में चार वार्डों में आम सभा आयोजित की जाएगी।इस मौके पर नगर प्रबंधक मो. शफी अहमद,पूर्व उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, वार्ड पार्षद बसंत कुमार ,नंदकिशोर चौधरी,सोहैल अंसारी,दिनेश प्रसाद ,राजू राम, सतीश कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार ,प्रशांत कुमार ,लाल बहादुर प्रजापति, मुन्ना कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।