उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि दाउदनगर में गांजा व शराब का धंधा किया जा रहा है। नकली ग्राहक बन टीम ने धंधेबाज को रंगेहाथ पकड़ लिया।उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को लखन मोड़ स्थित रामजी प्रसाद साव के घर में छापेमारी कर 60 किलो गांजा एवं करीब 22 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। उत्पाद पुलिस ने मौके पर ही रामजी को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में शामिल उत्पाद निरीक्षक राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि रामजी के द्वारा गांजा एवं शराब बेचे जाने की सूचना पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बोरे में रखा गया गांजा एवं 124 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। मामले में रामजी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी में उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, दारोगा रामविनय सिंह, आलोक चौधरी, मदन यादव, अनिल कुमार व जवान शामिल रहे।धंधेबाज सिंगार स्टोर भी चलाता था।उसी के आड़ में यह धंधा भी करता था।