
ई रिक्शा चालको के आवेदन देने के बाद दाउदनगर के पेट्रोल चालित ऑटो चालकों ने भी थाना को आवेदन देकर ई रिक्शा मालिकों पर कार्रवाई करने की मांग की है। मंगलवार की दोपहर में ऑटो चालक दाउदनगर थाना पहुंचे और ऑटो चालकों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन थाना में दिया गया।प्रदीप कुमार, नन्हे राम ,मुकेश कुमार ,दीपक चौधरी ,प्रिंस कुमार, मोती राम, संतोष कुमार, मो. गुलाम ,खुर्शीद आलम समेत अन्य द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि वे लोग भखरुआं नहर पुल के पास अवस्थित स्टैंड में अपना ऑटो लगाते हैं और नंबर सिस्टम से सवारी बैठाकर सवारी को गंतव्य स्थान पर पहुंचाते हैं ।आवेदन में ई- रिक्शा ऑटो के मालिकों एवं पांच अज्ञात लोगों को आरोपित बनाते हुए आरोप लगाया गया है कि वे लोग भखरुआं स्थित ऑटो स्टैंड आकर ऑटो चालकों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करते हैं। आवेदन में कहा गया है कि वे लोग ऑटो चला कर अपने एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं और नंबर वाली व्यवस्था से ही इन्हें आमदनी होती है। नंबर सिस्टम ना रहने से झगड़ा झंझट एवं जाम की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।इन लोगों ने ई रिक्शा मालिकों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
विदित हो कि इससे पहले ई रिक्शा चालकों ने भी सोमवार को अधिकारियों को आवेदन देकर पेट्रोल चालित ऑटो चालकों पर मारपीट गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था और कार्रवाई की मांग की थी।