
बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बिजली विभाग द्वारा लगाये गए विशेष निशुल्क कनेक्शन शिविर के दौरान 34 किसानों द्वारा नया कनेक्शन के लिए आवेदन जमा किया गया। बताया गया कि जिन किसानों ने आवेदन जमा किया है उनके स्थल की जांच की जाएगी।स्थल तक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं पहुंचने की स्थिति में इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया जाएगा और उसके बाद बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा यह पहल की गई है।शिविर में सहायक विद्युत अभियंता प्रीतम कुमार समेत बिजली विभाग के अन्य अधिकारी भी पहुंचे।बताया गया कि किसानों को निशुल्क कृषि कनेक्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित की गई है।पिछले महीने में भी शिविर आयोजित की गई थी। इस बुधवार को आयोजित शिविर के दौरान 34 किसानों द्वारा नए कनेक्शन के लिए आवेदन जमा किया गया है।