बैंक खाते से ऑनलाइन शॉपिंग कर साइबर अपराधियों द्वारा दो लाख 33 हजार रुपये की निकासी कर लिए जाने के संबंध में दाउदनगर के भखरुआं पटना रोड निवासी शिक्षिका आशा कुमारी द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है।वे औरंगाबाद जिला के नवीनगर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमा विश्रामपुर बैरिया बाजार में सहायक शिक्षिका हैं। उनके द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से उनके खाते से दो बार में उक्त राशि की निकासी कर ली गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्होंने एसबीआई दाउदनगर से प्राइम एसबीआई कार्ड धारक बनी थीं। एक्टिवेट करने के लिए चार नंबरों से संपर्क किया गया था।उनके बैंक खाते से आठ जनवरी 2019 को 18 हजार 68 एवं आठ फरवरी 2019 को दो लाख 15 हजार 185 रुपया डेबिट कर लिया गया। यह शॉपिंग के माध्यम से किया गया है .जब बैलेंस चेक करने गईं तो पता चला कि उनके बैंक खाते से रुपये की निकासी हो गई है ।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है।