सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ के नेतृत्व में दाउदनगर पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वाहन को भी जब्त कर लिया गया । सब इंस्पेक्टर ने बताया कि रात्रि गश्ती में विशेष अभियान के तहत पश्चिमी करमाही के नहर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे ।उसी दौरान तेजी व लापरवाही से स्विफ्ट डिजायर वाहन से एक व्यक्ति आ रहा था, जिसे रुकवा कर उसकी जांच की गई तो पश्चिमी करमाही निवासी पिंटू कुमार की जांच की गई तो उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। उसे पकड़कर थाना लाया गया और ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद चिकित्सीय जांच कराई गई। सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।