दाउदनगर के ई रिक्शा चालकों ने पेट्रोल ऑटो चालकों पर मारपीट करने आरोप लगाया है। दर्जनों ई रिक्शा चालकों ने इस आशय का आरोप लगाते हुए एक आवेदन संबंधित पदाधिकारियों को दिया।रामेश्वर प्रसाद तांती, राजू साव, मनोज कुमार ,आशीष कुमार, दीपक कुमार ,अर्जुन कुमार समेत अन्य ई रिक्शा चालकों ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन में कहा है कि दाउदनगर में 40 लोग ई रिक्शा चलाते हैं।जब ये लोग सवारी लेकर आवागमन करते हैं तो रास्ते में रोककर पेट्रोल इंजन ड्राइवर समूह बनाकर मारपीट और गाली गलौज करते हैं।इन लोगों ने कहा कि वे लोग गरीब मजदूर हैं और कर्ज लेकर ई रिक्शा चला कर अपने एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।इन लोगों ने उचित कार्रवाई करने की मांग संबंधित पदाधिकारियों से की है।