
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश मार्च थमने का नाम नही ले रहा है।देश मे गम व गुस्सा दोनो है।हर तबके से निकल लोग आ रहे हैं।स्थानीय लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसी क्रम में अल हुसैनी कमेटी द्वारा शहर में कैंडल मार्च निकाला गया । कैंडल मार्च का नेतृत्व राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज कर रहे थे।
यह कैंडल मार्च पिराहीबाग से निकल कर मुख्य बाजार होते हुए भखरुआं मोड़ पहुंचा, जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भारत सरकार से की गई। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। । इसमें रिजवान आलम, बबलू कुरैशी ,सुएब आलम, प्रिंस कुरैशी,अफसर कुरैशी आदि उपस्थित रहे।