
पुलवामा में शहीद हुए जवानो का गम व गुस्सा में हर तबके से लोग निकल कर आ रहे हैं। इसमें लड़कियां भी पीछे नही हैं।भारतीय सैनिकों के सम्मान में दाउदनगर की छात्राएं सड़क पर उतर पड़ीं और पैदल मार्च कर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।छात्राओं द्वारा भारतीय सैनिक जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय,वंदे मातरम के नारे भी लगाये जा रहे थे।यह पैदल मार्च अभाविप के पूर्व नगर मंत्री आर्य अमर केसरी एवं कृष्णा कोचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मदन कुमार के नेतृत्व में निकाला गया,जिसमें चंदन कुमार भी शामिल थे। चंचला कुमारी, पूजा ,पायल ,स्वीटी, रूपाली ,नैंसी, मृणाली ,रूपांशी, खुशबू समेत अन्य छात्राओं ने कहा कि हम सब भी भारत मां की रक्षा करने के लिए फौज में जाने को तैयार हैं।हमारे शहीद जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिये। इस शहादत का बदला हमारी भारतीय सेना जरूर लेगी और पाकिस्तान को करारा जवाब मिलेगा। इस मौके पर प्रमिला कुमारी ,रूचि कुमारी, शिफाली कुमारी, आदि छात्रायें उपस्थित रहे। यह पैदल मार्च हनुमान मंदिर के पास से निकल कर मुख्य बाजार, लखन मोड़, दुर्गा क्लब रोड, नगर परिषद रोड, थाना रोड होते हुए विद्या निकेतन के पास पहुंची,जहां मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
