गुरुवार को दाउदनगर गोह गया रोड पर सड़क दुर्घटना में विनोद कुमार की मौत हो गई ,जबकि एक युवक घायल हो गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ,मृतक विनोद कुमार रफीगंज प्रखंड के वनाही गांव का निवासी था ,जो अपने साथी अंकुर कुमार रफीगंज थाना क्षेत्र के तेमुरा गांव निवासी अंकुर कुमार के साथ बाइक से दाउदनगर आया था। इसी दौरान किसी वाहन की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया ।जहां से चिकित्सकों ने विनोद की स्थिति गंभीर बताते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।लेकिन पटना ले जाने के क्रम में ही पटना रोड में नीमा के पास विनोद की मौत हो गई, जबकि घायल अंकुर कुमार का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है ।वहीं युवक विनोद की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने दाउदनगर- पटना मुख्य पथ पर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया ।काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा और जाम में छोटे बड़े वाहन लगे रहे फंसे रहे डीएम राहुल रंजन महिवाल, एसपी डॉ सत्यप्रकाश, एसडीओ अनीस अख्तर, एसडीपीओ राजकुमार तिवारी जामस्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया।बीडीओ जफर इमाम ने भी पहुंचकर समझा बुझाकर शांत कराया।बीडीओ ने बताया कि मुआवजा के संबंध में रफीगंज बीडीओ एवं सीओ से बात हो गई है।प्रावधान के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।