
गुरुवार को डीएम राहुल रंजन महिवाल एवं एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने दाउदनगर नासरीगंज के बीच नवनिर्मित सोन पुल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया।पुल निर्माण निगम के पदाधिकारियों एवं एचसीसी कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।डीएम- एसपी ने सोन पुल जाने वाले रास्ते में एप्रोच रोड पर बने उस स्थल का निरीक्षण किया, जहां पर मुख्यमंत्री शनिवार को सोन पुल का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे।दोनों पदाधिकारियों द्वारा सभा स्थल पर बन रहे मंच एवं अन्य तैयारियों का जायजा लिया गया। सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी अनीस अख्तर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी को दिए गए।डीएम एसपी द्वारा बने हुए मंच को और आगे बढ़ाकर नासरीगंज जाने वाली दिशा में मंच बनाने का निर्देश दिया गया।हेलीपैड निर्माण,डी एरिया तथा आम जनता के बैठने के लिए स्थल का चयनित स्थलों की जांच की गई।बैरकटिंग बनाने एवं पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए जगह चिन्हित किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह को दिया गया।बताया गया कि शनिवार को मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पर पहुंचेंगे और उनके द्वारा सोन पुल का उद्घाटन किया जाएगा।संभव है कि वे सोन पुल का निरीक्षण भी कर सकते हैं।दोंनो पदाधिकारियों द्वारा बैर कटिंग स्थल के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ -साथ जगह भी चिन्हित किया गया।बीडीओ जफर इमाम,एचसीसी के प्रशासनिक प्रबंधक आशुतोष पांडेय भी मौजूद रहे।सूत्रों ने बताया कि सभा स्थल के पास ही उदघाटन का शिलापट्ट लगाये जाने की तैयारी है ,जहां मुख्यमंत्री द्वारा शिलापट्ट का अनावरण कर उदघाटन किया जायेगा और बाद में उस शिलापट्ट को सोन पुल पर ही में कहीं पर चिन्हित जगह पर को लगा दिया जाएगा।डीएम एसपी के निरीक्षण के समय जदयू के वरिष्ठ नेता एवं ओबरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रह चुके प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, जद यू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव, जदयू जिला उपाध्यक्ष विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी,पवन पटेल,पूर्व वार्ड पार्षद केदारनाथ सिंह भी उपस्थित थे।