
शाहिद क़य्यूम की रिपोर्ट:
कल दिनांक 13 फरवरी 2019 को स्व० डॉ शमशुल हक़ के आवास हक़ हेल्थ केयर में निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पटना पी०एम०सी०एच० के चिकित्सक डॉ आफ़ताब आलम (ह्रदय एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ) के द्वारा कुल 54 मरीजों का निःशुल्क ईलाज किया गया। साथ ही ई०सी०जी० की सुविधा भी उपलब्ध कराया गया।
इस शिविर में फजलुल हक़, अधिवक्ता एजाजुल हक़, मुनाजिरुल हक़, सत्यदेव पाण्डे, हाजी एनामुल हक़ व अन्य लोग सम्मिलित हुए।