
लंबित रेल परियोजना बिहटा- औरंगाबाद के लिए केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में 25 करोड़ मिलने पर स्थानीय युवाओं ने मौलाबाग में खुशी व्यक्त करते हुए मिठाइयां बांटी और केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव का आभार जताया ।सनोज यादव, रवि कुमार, शशि यादव समेत अन्य युवाओं ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव के अथक प्रयास से ही इस रेल परियोजना के लिए अंतरिम बजट में 25 करोड़ रुपया मिला है, जिसके लिए हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल के आभारी हैं। युवाओं ने एक दूसरे को अबीर -गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया और मिठाइयां बांटी।इस मौके पर सोनू कुमार, मुकेश, रौशन, रवि, सोनी, सोनू आदि उपस्थित थे।