दाउदनगर पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता पाई है। एक कार को भी जब्त कर लिया है।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में शराब लाया जा रहा है ,जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा औरंगाबाद -पटना मुख्य पर से ही इस कार का पीछा शुरू कर दिया गया।कार भागते भागते दाउदनगर शहर के विभिन्न गलियों एवं सड़कों से होते हुए बम रोड में पहुंच गया और मौके का फायदा उठाकर कार चालक कार छोड़कर भागने में सफल हो गया।जब स्विफ्ट डिजायर की जांच की गई तो उसमें 42 कार्टून विदेशी शराब बरामद किए गए। 180 एम एल के 2042 बोतल यानी 367.56 लीटर शराब जप्त किया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई हो रही है।