दाउदनगर प्रखंड के कुर्बान बिगहा में रेड क्रॉस सोसायटी उपशाखा दाउदनगर के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा के सौजन्य से समाजसेवियों ने पहुंचकर अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की। युवा समाजसेवी चिंटू मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने पहुंचकर अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की। बताया गया कि कमल देव पासवान के यहां अगलगी की घटना घटी थी। बताया कि समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा गरीबों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ।इस अग्नि पीड़ित परिवार को यह सहायता उपलब्ध कराई गई है।
इस मौके पर सनोज कुमार, कृष्णा चौधरी, हिमांशु कुमार, अजय यादव आदि मौजूद रहे।