पटना मेन केनाल के सिपहा पुल पर सिंचाई विभाग द्वारा लगाये गए बैरकटिंग को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर देने का मामला प्रकाश में आया है।बैरकेटिंग को तोड़े जाने के संबंध में सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि कार्यपालक अभियंता द्वारा पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, फिर भी बेरोकटोक भारी वाहन चल रहे थे ।जिसके बाद बैर केटिंग कराते हुए भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसकी सूचना अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों को भी दी गई थी।लेकिन, बीती रात असामाजिक तत्वों ने बैरकेटिंग को तोड़ दिया है।नहर का सिपहां पुल पूरी तरह जर्जर हो चुका है।यदि भारी वाहन चलेंगे तो यह कभी भी ध्वस्त हो सकता है।उन्होंने बताया कि बैरकटिंग तोड़े जाने की सूचना स्थानीय थाना को दी जा रही है।