
सोमवार को दाउदनगर पुलिस द्वारा दाउद नगर बारुण रोड पर सघन वाहन जांच अभियान चला कर 22 बाइक को जब्त किया गया है।पुलिस की इस कार्रवाई को देख कर कई बाइक चालक तो रास्ता बदलकर भी निकलते दिखे।
जानकारी मिली की पुलिस मुख्यालय के आदेश पर यह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है और मुख्य रूप से हेलमेट पहनने पर विशेष बल दिया जा रहा है। यानी अब हेलमेट लगाकर नहीं चलने वाले बाइक चालकों को भी बख्शा नहीं जाएगा और उनसे जुर्माने की वसूली की जाएगी।सोमवार को दाउदनगर बारुण रोड में थाना के पास पुलिस द्वारा दोपहिया वाहनों की सघन जांच की गई।इस दौरान वाहनों को रुकवा कर उनके कागजातों का जांच किया गया।ट्रीपल लोडिंग वाले बाइक चालकों को भी जब्त किया गया।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि 22 बाइक जप्त किए गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीओ अनीस अख्तर ने थाना पहुंचकर बाइक चालकों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की।संवाद प्रेषण तक 19 बाइक चालकों से जुर्माने की वसूली की जा चुकी थी और उनका रसीद काटा जा चुका था।