दाउदनगर के पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार साहनी के डीएसपी के पद पर पूर्ण होने पर बधाई देने का दौर जारी है।
समाजसेवियों द्वारा अंचल पुलिस कार्यालय में पहुंचकर उन्हें अंग वस्त्र,बुके प्रदान कर तथा माला पहनाकर उन्हें बधाई दिया गया।इस मौके पर रंजीत चौधरी ,सुनील चौधरी ,कमलेश चौधरी आदि उपस्थित थे।इनलोंगों ने कहा कि पुलिस इंस्पेक्टर केके साहनी के डीएसपी बनने पर उन लोगों को काफी खुशी हुई है।वहीं पुलिस इंस्पेक्टर के के साहनी ने कहा कि बेहतर कार्य का परिणाम मिला है। उन्होंने कहा कि 1985 में पुलिस विभाग में नियुक्त हुए थे वर्ष 2013 में पुलिस स्पेक्टर में प्रमोशन हुआ औरंगाबाद जिले के कई क्षेत्रों में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है मदनपुर सर्किल में कार्य किए हैं वर्ष 2018 से दाउदनगर सर्किल में कार्य कर रहे हैं और वर्ष 2019 में डीएसपी के रूप में प्रोन्नति प्राप्त हुई है ।उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने में लगभग छह माह का समय बचा है और सरकार जहां भी डीएसपी के पद पर पदस्थापित करेगी, वहां बेहतर तरीके से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।