
दाउदनगर के लाल ने सिंगिंग ऑफ बिहार का खिताब जीत शहर के साथ साथ औरंगाबाद जिले का नाम रोशन किया है।दाउदनगर के चावल बाजार निवासी युवक मोंटी केसरी ने रविवार को हाजीपुर में आयोजित सिंगिंग ऑफ बिहार का खिताब अपनी प्रतिभा के बल पर अपने नाम हासिल किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रियलिटी शो सिंगिंग स्टार ऑफ़ बिहार सीजन एक ग्रैंड फिनाले का आयोजन रविवार को हाजीपुर के एक विद्यालय में किया गया था ,जिसमें गोपालगंज ,नालंदा, गया ,बेगूसराय ,मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, वैशाली ,छपरा, सारण ,पटना ,औरंगाबाद समेत कई जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और इस रियलिटी शो का विनर औरंगाबाद जिले के दाउद नगर निवासी मोंटी केसरी बने।शो के निर्णायक मंडल में शो के क्रिएटिव डायरेक्टर सीकेन शेखर एवं हेड जज के रूप में क्लासिकल सिंगर डॉ.श्वेता प्रियदर्शनी शामिल रहे, जिन्होंने 30 प्रतिभागियों के बीच से विनर के रूप में मोंटी केसरी का चयन किया। मोंटी केसरी के बाद अन्य सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया ।शो के क्रिएटिव डायरेक्टर ने कहा कि इस शो के माध्यम से बिहार की छिपी प्रतिभाओं को नई पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।इन कलाकारों को अपनी पहचान बनाने के लिए कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। विदित हो कि मोंटी केसरी प्रबुद्ध भारती से जुड़े हुए हैं और वेब पोर्टल दाउदनगर डॉट डॉट इन द्वारा आयोजित दाउदनगर उत्सव में वर्ष 2016 में दाउदनगर की आवाज सिंगिंग प्रतियोगिता के विजेता बने थे ।बाद के वर्षों में भी इस प्रतियोगिता में प्रतियोगिता से बाहर रहकर अपनी प्रस्तुति देते रहे।मोंटी केसरी ने बताया कि जब हाजीपुर में हो रहे आयोजन के बारे में पता चला तो दाउदनगर डॉट इन ने पहल करते हुए उन्हें वहां भेजा ।वे चयन प्रक्रिया से गुजरते हुए फाइनल राउंड में पहुंचा और यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई। इस आयोजन में मोंटी के साथ- साथ उनके पिता चुन्नी केसरी, तथा दाउदनगर डॉट इन के सदस्य गुलाम रहबर, संतोष सुमन, शाह फैसल, नव ज्योति शिक्षा निकेतन के निदेशक नीरज गुप्ता आदि हाजीपुर गए हुए थे, जिन्होंने मोंटी का हौसला बढ़ाया ।गुलाम रहबर ने बताया कि जब मोंटी ने अपनी प्रस्तुति शुरू की पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।जब जमाना तुम्हारा है मोंटी ने गाया तो जमाना सचमुच उसका हो गया।दर्शकों के दिल पर अमिट छाप छोड़ने वाले मोंटी केशरी ने अपनी गायिकी से श्रोताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में बैठे श्रोता इनके गीत पर झूमते रहें।ग्रांड फाइनले में मोंटी ने पगे घुघरू बांध मीरा नाची थी गा कर धूम मचा दिया।विजेता बनने के बाद मोंटी ने दाउदनगर डॉट इन का आभार जताया है।कहा कि यह संस्था के वजह से ही यह मुकाम हासिल कर पाया हूँ
मोंटी की इस उपलब्धि पर बधाइयों का सिलसिला भी जारी है ।एक तरफ जहां उन्हें सोशल साइट पर बधाइयां मिल रही हैं तो दूसरी तरफ स्थानीय कलाकारों ने भी उन्हें बधाई दिया है। प्रबुद्ध भारती के निर्देशक मास्टर भोलू, संजय तेजस्वी, एसअमन, विकास कुमार, मुन्नी कुमारी ,संदीप सिंह, दाउदनगर डॉट इन के सह संस्थापक मो. इरशाद अहमद आदि ने मोंटी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।बताया गया कि जल्द मोंटी पर शार्ट फ़िल्म बनने वाली है।

