अगर आप फोन पर बात करते चलने की आदत है तो हो जाइए सावधान क्यों कि दाउदनगर में मोबाइल छीनतई गिरोह घूम रहा है जो पलक झपकते ही मोबाइल छीन फरार हो जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार की शाम भी एक युवक से मोबाइल की छीनतई की घटना प्रकाश में आया है ।यह घटना पटना के फाटक मुहल्ले की बताई जा रही है।पीड़ीत युवक के अनुसार वह मोबाइल पर बात करते हुए कहीं जा रहा था, उसी दौरान एक ही बाइक पर सवार तीन युवक तेजी से आए और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए। थाना में संवाद प्रेषण तक पीड़ित युवक द्वारा स्थानीय थाने में लिखित शिकायत नहीं की गई है ।लेकिन सूत्रों का कहना है कि पूर्व में भी इस तरह की कई घटनायें शहर में घट चुकी हैं। ऐसा लगता है कि शहर में भी मोबाइल छीनतई का कोई गिरोह सक्रिय हो गया है, जिसके द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़े उपाय किए जाएंगे।