महिला फुटबॉल मैच का आयोजन इस बात का प्रतीक है कि इस क्षेत्र की जनता महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह तत्पर है।उक्त बातें काराकाट लोकसभा क्षेत्र की समाज सेविका ग्राम एवं डेहरी की विख्यात चिकित्सक समाजसेवी डॉ नीलम यादव ने प्रखंड के तरार खेल मैदान पर शनिवार को इंडियन आर्मी रामजी प्रसाद यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित महिला फुटबॉल मैच के दौरान कही।यह फुटबॉल मैच बिहार और झारखंड की महिला फुटबॉल टीमों के बीच खेला गया। अत्यंत रोमांचक मुकाबले में बिहार की टीम ने झारखंड की टीम को तीन-एक से पराजित किया। इससे पहले महिला फुटबॉल मैच का उद्घाटन चिकित्सक डा. नीलम यादव, राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा पटेल एवं एनसीसी औरंगाबाद के कर्नल अजय कुमार सिन्हा आदि ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के मौके पर एसडीओ अनीस अख्तर, जदयू सेवादल के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार, करमा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह, तरार पंचायत मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे। अतिथियों ने फुटबॉल को किक मारकर इस फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया। एनसीसी औरंगाबाद के कर्नल अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। राष्ट्रीय एकता मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा पटेल ने भी इस आयोजन की सराहना की। डाँ नीलम ने कहा कि महिला शक्तिकरण का बेहतर नमूना पेश किया गया है पर दर्शक दीर्घा में महिलाओं की उपस्थिति न होना निराशाजनक है।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।अतिथियों के अलावे पूर्व मंत्री सह बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव ने विजेता एवं उपविजेता टीम के बीच पर पुरस्कार का वितरण किया ।सभी खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।इससे पहले सभी उपस्थित लोगों ने इंडियन आर्मी रामजी प्रसाद यादव को पुष्पांजलि अर्पित किया।कई रिटायर्ड सैनिकों को सम्मानित भी किया गया।पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने भी पहुंचकर आयोजकों का उत्साह बढ़ाया।मुख्य आयोजकों में शामिल सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष एवं तरार के सरपंच अमित कुमार यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।रेफरी की भूमिका रामू सिंह ने निभायी।इस अवसर पर जिला पार्षद शंकर यादवेंदु, व्यापार मंडल बारुण के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, समाजवादी नेता मोहन सिंह,राजद नेता अजय यादव, विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ मनोज कुमार,सीताराम सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।