
विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रखंड विकास पदाधिकारियों के अनिश्चितकालीन सांकेतिक हड़ताल का असर शुक्रवार को दाउदनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में नज़र आया।प्रखंड कार्यालय के बाहर कुछ भीड़ तो दिखी, लेकिन प्रखंड कार्यालय से संबंधित कोई कार्य हो नहीं पा रहे थे।चूंकि प्रखंड सह अंचल कार्यालय एक ही कार्यालय में अवस्थित है, इसलिए अंचल कार्यालय से संबंधित कार्य तो हो रहे थे ,लेकिन प्रखंड कार्यालय से संबंधित कार्य प्रभावित दिखे।प्रखंड कार्यालय से संबंधित कार्य को लेकर पहुंचे लोगों को बीडी़ओ के हड़ताल के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ रहा था।बीडीओ जफर इमाम के कार्यालय का चैंबर बंद दिखा। जानकारी मिली कि हड़ताल के कारण सात निश्चय योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,इंदिरा आवास के कार्य समेत कई कार्य प्रभावित हुए हैं, जिसकी मॉनीटिरिंग नहीं हो पाई।