
शुक्रवार की दोपहर में दाउदनगर पटना मुख्य पथ पर स्थित एक आइ टी आइ संस्थान के पास अज्ञात स्कार्पियो वाहन के चपेट में आकर 19 वर्षीय युवक रंजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक खुदवां थाना क्षेत्र के पथरा गांव का निवासी बताया जाता है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक आईटीआई संस्थान के पास सड़क किनारे बाइक लगाकर युवक रंजीत किसी से बात कर रहा था। उसी दौरान दाउदनगर की ओर से तेज गति से जा रही स्कार्पियो वाहन ने उसे धक्का मार दिया और वह गंभीर रुप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा ।उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।स्कॉर्पियो का चालक स्कॉर्पियो को लेकर भागने में सफल हो गया।आईटीआई की परीक्षा ड्यूटी से बाहर निकले एक शिक्षक ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे ऑटो पर लादकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।उसके पास से मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान की गई और उसके परिजनों को सूचना दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घायल युवक सड़क के बिल्कुल किनारे खड़ा था और स्कार्पियो वाहन का चालक तेज गति से वाहन चलाते हुए आया और धक्का मार दिया।
एक निजी शिक्षण संस्थान के निदेशक नंद किशोर सिंह ने पीएचसी में पहुंचकर अपनी देखरेख में उसका उपचार करवाया। स्थानीय पीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बड़े चिकित्सालय में रेफर कर दिया है। दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ ने पीचसी में पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घायल युवक सड़क के बिल्कुल किनारे खड़ा था और स्कार्पियो वाहन का चालक तेज गति से वाहन चलाते हुए आया और धक्का मार दिया।
एक निजी शिक्षण संस्थान के निदेशक नंद किशोर सिंह ने पीएचसी में पहुंचकर अपनी देखरेख में उसका उपचार करवाया। स्थानीय पीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बड़े चिकित्सालय में रेफर कर दिया है। दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ ने पीचसी में पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।