
आज दिनांक 1 फरवरी 2019 को दाउदनगर स्थित हक़ हेल्थ केयर में मरीजों का नि:शुल्क ईलाज किया गया। जिनमें शिशु रोग एवं हड्डी रोग सम्बंधित मरीजों का निःशुल्क ईलाज किया गया।
कल दिनांक 2 फरवरी 2019 को नाक, कान, गला, थायराइड एवं हड्डी सम्बंधित मरीजों का निःशुल्क ईलाज किया जायेगा साथ ही थायराइड, डायबिटीज एवं यूरिक एसिड का जाँच केवल दो सौ रूपये में हेल्थ प्लस केयर सेंटर लैब कोलकत्ता प० लि० द्वारा किया जायेगा।
विदित हो की ये निःशुल्क शिविर 31 जनवरी से शुरू है जो 2 फ़रवरी 2019 तक चलेगा।
