मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आगामी 24 फरवरी को रेड क्रॉस सोसायटी दाउदनगर के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा द्वारा भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड एंड डीएलएड कॉलेज परिसर में किया जाएगा। जिसमें रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल पटना से चिकित्सकों की टीम आकर स्वास्थ्य जांच करेगी और दवाओं का वितरण किया जाएगा। डॉ प्रकाश चंद्रा ने बताया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ ,हड्डी रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, एवं दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सक दाउदनगर पहुंचेंगे और इस मेगा कैंप में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे।मरीजों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया रेड क्रॉस के सदस्य स्थानीय स्तर पर ही करेंगे और जिन मरीजों का रजिस्ट्रेशन होगा उन्हीं मरीजों का इलाज किया जाएगा एवं आवश्यक चिकित्सीय सलाह उक्त मेगा कैंप में दिया जाएगा।