साइबर क्राइम की घटना थमने का नाम नही ले रहा है।एक बार फिर एक खाताधारक के साथ साइबर क्राइम की घटना सामने आया है ।भारतीय स्टेट बैंक दाउदनगर के खाता धारक दाउदनगर प्रखंड के तरारी निवासी अमरेंद्र यादव के खाता से 73 हजार पांच सौ रुपये की निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।घटना के संबंध में लिखित सूचना उनके द्वारा दाउदनगर थाना में दी गई है, जिसमें कहा गया है कि भारतीय स्टेट बैंक की दाउदनगर शाखा में उनका चालू खाता है, जिस खाते से ग्राहक सेवा केंद्र का लेन-देन होता है। गुरुवार की सुबह उनके मोबाइल पर एटीएम से पैसा निकासी एवं दो लोगों के खाते में जाशे का संदेश आया, जिसकी सूचना उन्होंने बैंक को दिया और जांच कराई तो उनके खाते से 73 हजार पांच सौ रुपये की अवैध निकासी कर ली गई थी।जबकि एटीएम कार्ड उनके पास है। थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है।