
31 जनवरी को पूर्वाहन 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक दाउदनगर शहर में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता प्रीतम कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बिजली तारों को बदला जा रहा है, जिसके कारण बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि शहर के मौलाबाग, लखन मोड़, पुराना शहर, समेत शहरी क्षेत्र के सभी इलाकों एवं टाउन फीडर से जुड़े अंछा एवं चौरम आदि गांव में उक्त अवधि में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, इसलिए उपभोक्ता संबंधित कार्य पहले ही कर ले ।