गोह प्रखंड के पिपराही गांव निवासी सुरेश साव की पत्नी 50 वर्षीया गोरी देवी को मदद की आवश्यकता है।इनके बारे में जानकारी पाकर गोह प्रखंड के दादर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता वैंकटेश शर्मा पिपराही गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की तथा उन्हें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।श्री शर्मा ने बताया कि गोरी देवी को करीब चार महीना पहले सीने में दर्द हुआ। स्थानीय स्तर पर इलाज शुरू किया गया, लेकिन सुधार नहीं होने पर सुरेश साव अपनी पत्नी को लेकर महावीर कैंसर संस्थान लेकर चले गए, जहां पर जांच में चिकित्सक ने कैंसर बताया। एकौना गांव निवासी विश्वजीत सिंह के आग्रह पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री शर्मा पिपराही गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए लोगों से भी सहयोग करने का आग्रह किया एवं दिल्ली एम्स में कैंसर सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार से इलाज कराने का आश्वासन दिया।