दाउदनगर शहर के मौलाबाग के ब्लॉक रोड स्थित एसबीआई के एटीएम को बंद कराया जा सकता है।
साइबर अपराधियों द्वारा एटीएम बदलकर खाताधारकों के बैंक खाते से राशि निकाल लेने की लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया जा सकता है।बताया जाता है कि मौलाबाग के ब्लॉक रोड स्थित एटीएम पर ही साइबर अपराधियों द्वारा एटीएम बदलने जैसी घटनायें अधिकांश तौर पर घट रही है। इस एटीएम पर गार्ड भी नहीं रहता है। सीसीटीवी कैमरा भी सही हालत में नहीं है,जिससे अनुसंधान भी प्रभावित हो रहा है। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि जब एसबीआई के शाखा प्रबंधक से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि किसी प्राइवेट संस्थान द्वारा इस एटीएम का संचालन किया जा रहा है। अधिकांश घटनायें उसी एटीएम पर घट रही हैं और न वहां गार्ड रहता है और न ही वहां का सीसीटीवी सही हालत में है, ऐसी परिस्थिति में इस एटीएम को बंद कराया जा सकता है।