सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है।
दाउदनगर पटना मुख्य पथ पर उमरचक पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मां सरस्वती पेट्रोल पंप के कर्मचारी 35 वर्षीय रामनिवास शर्मा की मौत उपचार हेतु ले जाते समय एंबुलेंस में ही हो गई।मृतक ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर गांव का निवासी बताया जाता है ,जो पेट्रोल पंप का स्टाफ था ।घटना के संबंध में पेट्रोल पंप के ही स्टाफ राहुल कुमार द्वारा एक प्राथमीकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें केरा गांव के एक युवक को आरोपित बनाते हुए कहा गया है कि रामनिवास शर्मा मंगलवार की शाम सड़क पार कर रहा था ,उसी दौरान अचानक भखरुआं की ओर से तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए आरोपित ने आकर उसे धक्का मार दिया।रामनिवास शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया ।स्थानीय पीएचसी के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया ।इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले जाने के क्रम में रात्रि करीब डेढ़ बजे पीएमसीएच पहुंचने पर एंबुलेंस में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार की सुबह मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।