
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर NLR फाउंडेशन के तत्वधान में दाउदनगर के महावर गांव में राष्ट्रीय स्पर्स कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाई गई, जिसमें स्पर्श कुष्ठ जागरूकता गोष्ठी हुई और लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया गया।NLRF के बिहार कोडिनेटर शम्भूनाथ तिवारी(पटना), डॉ चंद्रमणि , दाउदनगर दिव्यांग मंच DID कोडिनेटर उमेश कुमार (Anchha) ने कुष्ट के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया कि किसी भी तरह का सफेद दाग कुष्ठ रोग नहीं हो सकता है, किसी भी प्रकार की शंका होने पर अपने निकट के स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर परीक्षण कराएं।और कुष्ठ रोगियों से सामान्य रोगियों की तरह की व्यवहार करने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग की दवा सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दी जाती है।जिसमे गांव के सरपंच अर्जुन लाल, हीरालाल चौधरी, बिन्दुमती , प्रतिमा, अजय प्रसाद, और बहुत जन इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिए। सभी ने मिलकर सपथ लिए की आने वाले समय मे पूरे भारत से कुष्ट को मिटाना है।