
गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ आज मनाया जाएगा।जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।आज चारो तरफ देशभक्ति गीत से गुलज़ार रहेगा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोपहर एक बजे से प्रखंड कार्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ,जिसमें प्रतिभागी संस्थानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी विद्यालयों को 10 मिनट एवं अधिकतम दो कार्यक्रम के लिए 20 मिनट का समय दिया गया है।सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है।सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल का बैरकटिंग कराया जा रहा था।प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम की देखरेख में बैरकटिंग एवं मंच की तैयारी की जा रही थी।मुख्य समारोह परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया है, जहां पूर्वाहन 10:20 बजे एसडीओ अनीस अख्तर द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा
इससे पहले एसडीओ के आवासीय कार्यालय में प्रातः7.30 बजे, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पूर्वाहन 8 बजे, कोषागार कार्यालय में 8:05 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय में 8:10बजे,अनुमंडल अस्पताल में 8:20 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 8:40 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 8.50 बजे, अवर निबंधक कार्यालय में 9:00 बजे, विधि संघ में 9.5 बजे, दाउदनगर थाना में 9.25 बजे, नगर पर्षद कार्यालय में 9:30 बजे, नगर भवन में 9:45 बजे और उपकारा दाउदनगर में 10.5 बजे झंडोतोलन किया जायेगा. झांकी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं प्लास्टिक बंदी जैसे विषयों पर
प्रतिभागी संस्थानों द्वारा भव्य व आकर्षक झांकी प्रस्तुत करने की तैयारी की गयी है।शुक्रवार को परेड ग्राउंड में झंडोत्तोलन एवं झांकी प्रतियोगिता की तैयारी होती दिखी।यहां एसडीओ झंडोतोलन करेंगे एवं बिहार पुलिस के जवान और भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा परेड का प्रदर्शन किया जाएगा। परेड ग्राउंड की बैरकटिंग कराई गई है। नगर परिषद दाउदनगर द्वारा विशेष अभियान चलाकर शहर की सफाई की जा रही है।सुबह में प्रभात फेरी निकाली जाएगी।