पुल के उद्घाटन की संभावना के मद्देनजर जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अब तक कई बार निरीक्षण किया जा चुका है। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम
औरंगाबाद डीएम राहुल रंजन महिवाल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने दाउदनगर नासरीगंज के बीच निर्माणाधीन सोन पुल एवं एप्रोच रोड का निरीक्षण किया।उनके साथ एसडीओ अनीस अख्तर एवं एसडीपीओ राजकुमार तिवारी,डीसीएलआर राहुल कुमार,बीडीओ जफर इमाम भी मौजूद रहे। डीएम एवं एसपी ने कार्य स्थल का जायजा लिया और निर्माण कार्य करा रही एचसीसी कंपनी के अधिकारियों से प्रगति का जायजा लिया।एचसीसी के प्रशासनिक पदाधिकारी प्रबंधक आशुतोष कुमार पांडेय ने प्रगति के बारे में बताते हुए कहा कि कार्य तेज गति से प्रगति पर चल रहा है ।निर्माण कार्य को फाइनल टच दिया जा रहा है ।नासरीगंज की ओर एप्रोच रोड का निर्माण भी बचे हुए भाग में तेजी से किया जा रहा है जल्द से जल्द कार्य को पूरा कर लिया जाएगा गौरतलब हो कि दाउदनगर से नासरीगंज के बीच सोन पुल एवं एप्रोच रोड के पहले फेज(दाउदनगर बारुण रोड से नासरीगंज तक)का निर्माण कार्य तेजी सै कराया जा रहा है,जिसके फरवरी महीने में उद्घाटन होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। दाउदनगर बारुण रोड से नासरीगंज की ओर से तक निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में पहुंचा हुआ है।पहले फेज का कार्य संपन्न होने के बाद पुल.का उद्घाटन कराये जाने की संभावना है।सूत्रों ने बताया कि पुल के उद्घाटन का संभावित तिथि 10 फरवरी माना जा रहा है और इसी तिथि के अनुसार प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।