
मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर जाने में से यदि कोई रोक रहा है तो तुरंत इसकी सूचना पेट्रोलिंग पार्टी एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दें।त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें
दाउदनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आयोजित अनुमंडल स्तरीय समारोह में एसडीओ अनीस अख्तर ने कही।उनके साथ अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए। एसडीओ ने उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाया।मतदाताओं एवं छात्र-छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने का शपथ लिया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि मतदान करना आपका अधिकार है और निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर बेहतर प्रतिनिधि का चुनाव करें ।सोच समझ कर मतदान करें।अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेज नारायण राय ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मूल उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकार एवं कर्तव्य से अवगत कराना है ।दाउदनगर अनुमंडल के अवर निर्वाचन अधिकारी बिरेंद्र कुमार ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि इस समारोह में सांकेतिक तरीके से 20 नए मतदाताओं के बीच इपीक का वितरण किया गया।वही सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ ने आयोजित विशेष शिविर में इपीक का वितरण करते हुए मतदाताओं को शपथ दिलाया । इस समारोह में उप प्रमुख नंद शर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम , अंचलाधिकारी स्नेह लता कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी ,कर्मी , विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे ।समारोह के बाद एक जागरूकता रैली निकाली गई ।बीडीओ के नेतृत्व में यह जागरूकता रैली प्रखंड कार्यालय परिसर से निकल कर दाउदनगर शहर के लखन मोड़ तक पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया। रैली के माध्यम से लोगों से मतदाता बनने एवं मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।
