गुलाम रहबर की रिपोर्ट:
नगर परिषद के वार्ड सं.छह के वार्ड पार्षद मो.सुहैल अंसारी की पहल पर शहर के मदरसा इस्लामिया परिसर में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दांत एवं मुख रोग विशेषज्ञ डॉ मो. रेहान जफर द्वारा दांत एवं मुंह से संबंधित बीमारियों की जांच की गई।करीब 80 से भी अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई।इस दौरान चिकित्सक द्वारा बताया गया कि अपने दांत एवं मुंह को कैसे स्वस्थ रखें।सुबह और शाम नियमित तौर पर दांतों और मुंह की सही तरीके से सफाई करनी चाहिए ।समय-समय पर दंत चिकित्सक से जांच कराई जानी चाहिए। जांच शिविर में पहुंचे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष यमुना प्रसाद स्वर्णकार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से गरीबों को सुविधा होती है। इस मौके पर अनवर फहीम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।