
दो दिन पूर्व दिनाँक 18 जनवरी को दाउदनगर प्रखण्ड के नवरत्न चक गाँव में मोती यादव के घर में अचानक आग लग लगने से घर में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया था। इस घटना की जानकारी इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी उप शाखा दाउदनगर के सचिव प्रकाश चन्द्रा को लगी तो उन्होंने अपने निजी ऐच्छिक सहयोग से तुरंत राहत सहायता प्रदान की।


श्री चन्द्रा द्वारा पीड़ित के घर में काम आने वाले सामान तिरपाल, बर्तन,साड़ी, लूंगी, बच्चों का कपड़ा, तौली, गमछा,लेडी सूट आटा, चावल और कम्बल प्रदान किया। इस मौके पर समाज सेवी चिन्टू मिश्रा,राजद आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राव मनीष यादव, अजय पाण्डेय,मुकेश मिश्रा, सनोज यादव,त्रिपुरारी तिवारी, लालू यादव और तरार पंचायत के सरपंच मुन्ना कुमार मौजूद रहे।