





आईआईटी जेईई मेंस की परीक्षा में दाउदनगर के बच्चों ने परचम लहराया है।विजन के ग्यारह छात्रों ने जिले का नाम रोशन किया है।आईआईटी जेईई मेंस की परीक्षा की तैयारी स्थानीय स्तर पर ही कराने की योजना सफल साबित होती दिखी।विजन संस्था के निदेशक अरविंद कुमार धीरज द्वारा एक्सेल क्लब का गठन कर 7 विद्यार्थियों को आईआईटी जेईई मेंस की तैयारी कराई गई ।11 विद्यार्थियों में से सात विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर इस क्लब के सार्थकता को साबित कर दिया है।साथ ही इस क्षेत्र को भी गौरवांवित किया है। विजन के निदेशक अरविंद कुमार धीरज ने बताया कि एक्सेल क्लब में तैयारी करने वाले आलोक राज ने 95.37%, अलका कुमारी ने 91.12 %, गुलशन कुमार ने 81.38 प्रतिशत ,सुमित कुमार 80.50% ,आस्था वर्मा ने 80.50% तथा वर्षा कुमारी ने 76.11% हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इन सभी का रैंक अप्रैल की परीक्षा के बाद घोषित किया जाएगा। दाउदनगर से ही नियमित तैयारी कर आईआईटी जेईई मेंस में सफलता पाना इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है ,जो अन्य विद्यार्थियों के लिए अनुकरणीय कही जा सकती है ।यह सफलता साबित करती है कि मन में विश्वास एवं लगन के साथ तैयारी की जाए तो कहीं से भी सफलता प्राप्त हो सकती है।
