शनिवार को दाउदनगर थाना परिसर में सीओ स्नेहलता कुमारी एवं थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह द्वारा आयोजित संयुक्त विशेष बैठक में जमीन संबंधित विवादों को देखा गया ।सीओ ने बताया कि इस विशेष बैठक में दो मामले सामने आए हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है।एक मामला जमीन मापी का है ।उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार को सीओ एवं थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त बैठक आयोजित की जाती है,जिसमें आम लोग अपनी जमीन संबंधित समस्या लेकर पहुंचते हैं और उनका निष्पादन करने का प्रयास किया जाता है।अब तक कई लोगों को इसका लाभ मिल चुका है ।उन्होंने लोगों से अपील की है कि प्रत्येक शनिवार को आयोजित इस बैठक में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाएं।